खिजरसराय.
खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी है. होरमा पंचायत के वार्ड नंबर नौ के वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये हैं. दोनों बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस वालों के साथ पोलिंग पार्टी रवाना हुई है. वहीं, जमुआवां पंचायत के वार्ड नंबर 16 में पंच का चुनाव होना है. इन दोनों पदों पर इवीएम के माध्यम से चुनाव कराया जायेगा. बीडीओ कुमारी सुमन ने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है