गया जी. रेलवे ने कुलियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और उन्हें पुराने भवन से हटाकर नये भवन में शिफ्ट कर दिया है. नये भवन में कुलियों को आधुनिक सेवाओं से लैस किया गया है, जिसमें शौचालय, स्नानघर, बिजली और पंखा जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं. कुलियों ने रेलवे अधिकारियों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है. कुलियों ने कहा कि पुराने भवन में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन नये भवन में उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुलियों के लिए नये भवन का निर्माण उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि कुलियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है