खिजरसराय.
सरबहदा थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित रविश सिंह और शिल्पी देवी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. दोनों रिश्ते में मां बेटा हैं. गौरतलब है कि आठ मार्च को सरबहदा थाने में मृतक महिला के पिता राजीव कुमार राय ने दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तब से यह दोनों फरार चल रहे हैं. इस संबंध में सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि इसमें एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और दो लोग फरार चल रहे हैं. एक माह के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो इनके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है