गड्ढे से ढलाई के रॉड बाहर निकलने से वाहनों के टायर हो रहे क्षतिग्रस्त
प्रतिनिधि, परैया.
गया-परैया-रफीगंज मुख्य सड़क पर स्थित परैया खुर्द गांव के समीप मोरहर नदी पर बना सड़क पुल खतरे की ओर संकेत कर रहा है. पुल के पांचवें खंड में एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल में बने इस गड्ढे से ढलाई का रॉड भी बाहर निकल आया है, जिससे गुजरने वाले वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. लगातार गड्ढे का आकार बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय ग्रामीण रंजन सिंह ने बताया कि यह गड्ढा अब एक गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. यदि जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गयी, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है. उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गयी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मरम्मत या रोकथाम की पहल नहीं की गयी है.बालू के ढेर से भी हो रहे हादसे
इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे अवैध रूप से गिरे बालू के ढेर भी लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैं. कई बाइक चालक इन ढेरों के कारण गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. बावजूद इसके, बालू संवेदक और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस निरंतर उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्र में जन आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है