26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक कमरे में चल रहा प्रावि कोरमथु एससी

शेरघाटी विधायक ने विधानसभा में उठायी मांग

शेरघाटी विधायक ने विधानसभा में उठायी मांग

प्रतिनिधि, आमस.

प्रखंड क्षेत्र की अकौना पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोरमथु एससी सालों से एक ही कमरे में चल रहा है. एक ही कमरे में पांच क्लास के बच्चे, ऑफिस और सभी महिला-पुरुष शिक्षक भी बैठते हैं. इससे बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है. प्रभारी हेडमास्टर बशीरुद्दीन अंसारी ने बताया कि एक दशक से भवन जर्जर था. डर के साये में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते थे. गत वर्ष पूर्व एसीएस केके पाठक की ओर से जर्जर भवन को तोड़ने का आदेश जारी किया गया था. इसके आलोक में शिक्षा समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर नये भवन की आस में तोड़ दिया गया. लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे अभिभावकों में नाराजगी है. उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक इमरोज अली ने बताया कि 138 बच्चे नामांकित हैं. एक कमरे में जगह नहीं होने पर स्कूल के बगल में बने चबूतरे पर क्लास लगाना पड़ता है. जब बारिश आती है, तो बच्चों को पुनः एक ही कमरे में बैठाया जाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की बदहाली की शिकायत मिलने पर शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल ने जारी विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न सदन में उठाया. विधायक द्वारा शिक्षा मंत्री से पूछे गये सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष स्वीकृति के बाद निविदा प्रकाशित की गयी थी. लेकिन, निविदा में किसी भी संवेदक द्वारा भाग नहीं लिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष 4 यूनिट शौचालय एवं वाटर टंकी आदि आधारभूत संरचना संबंधी आवश्यकता की प्रविष्टि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दी गयी है. इसका निर्माण वित्तीय वर्ष 2024-26 में पूर्ण कराने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel