परैया. प्रखंड के मगरावां पैक्स का चुनाव बुधवार को निर्धारित है. जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ आइएस ट्विंकल ने बताया कि मतदान को लेकर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मगरावां के पुराने व नये भवन में चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजकर तीस मिनट तक संचालित होगी. जिसमें दो हजार से अधिक मतदाता शामिल होंगे. जिसके बाद पांच बजे संध्या से किसान भवन परैया में मतगणना की जायेगी. ज्ञात हो कि मगरावां पैक्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें रवींद्र यादव, बबीता किशोर व अरविंद कुमार विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है