गुरारू.
प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस पर्व को लेकर लोग सुबह से पूजा की तैयारी में दिखाई दिये. वहीं, गुरारू बाजार में श्रीराम नवमी पूजा कमेटी के तत्वाधान में श्री रामनवमी शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गुरारू रेलवे स्टेशन रोड, जागीर, रफीगंज रोड, मथुरापुर रोड व परैया रोड होते हुए मार्गों का भ्रमण किया. इससे पहले पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सभी सदस्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव शामिल हुए. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित गया. इस मौके पर बीडीओ संभव कुमार सिंह, सीओ नूपुर कुमारी, थानाध्यक्ष चाहत कुमार समेत सैकड़ों जवान शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है