गुरुआ. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व को लेकर बजरंग दल के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. सोमवार को गुरुआ बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा निकालने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ रविवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमित कुमार दांगी ने बैठक कर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया और निर्देशित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बात कही. इस बैठक में अखिलेश सिह, कृष्णा प्रसाद, महामंत्री अनिल कुमार यादव, बजरंग दल के अध्यक्ष विक्की कुमार आकाश कुमार आलोक कुमार, अकलेश सिंह, सतीश पांडेय, रंजन कुमार, अमृत्युंजय यादव, विशाल कुमार, विकास कुमार व सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है