गया. विष्णुपद मार्ग स्थित राजस्थान भवन में महारानी अहिल्याबाई होलकर विचार मंच की बैठक डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सदस्यों ने 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक मनाने पर विचार विमर्श किया. अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर आम जनों तक उनके विचारों को पहुंचाने के लिए विष्णुपद मंदिर से गाजे-बाजे के साथ एक शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के साथ पुरुषों की भी भागीदारी रहेगी. बैठक में उपस्थित विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने इस वर्ष 300वीं जयंती को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विष्णुपद प्रांगण में बने मंच पर मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से इसे पारित कर दिया. उन्होंने बताया की जयंती में स्थानीय गयापाल पंडों की बढ़-चढ़कर भागीदारी रहेगी. कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ ही दिन में तैयार कर ली जायेगी. मंच के सचिव काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि 20 विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए समिति गठित कर दी गयी है. समिति के सदस्य निर्णायक मंडल के रूप में प्रतियोगिता करायेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता अहिल्याबाई की जीवनी पर आधारित होगी. बैठक में डॉ राम सिंहासन सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, जैनेंद्र कुमार मालवीय, डॉ करुणा सिंह, नीलम भारद्वाज, डॉ शशि भूषण मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू, बबन बारिक, अश्वनी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है