गया जी. शहर में कांग्रेस की ओर से हर घर कांग्रेस झंडा अभियान चलाया गया. गया टाउन से रहे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह नगर निगम सशक्त स्थायी समिति सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां, पार्षद कुंदन कुमार, गोपाल कुमार भी मौजूद थे. गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के डाक स्थान बैरागी, स्टेशन रोड, करीमगंज सहित अन्य कई मुहल्ले के घरों में हर घर कांग्रेस का झंडा वितरित किया गया. इसके साथ बैरागी डाक स्थान स्थित कांग्रेस नेता के नेतृत्व में चौपाल लगाकर महिलाओं को ”माई-बहिन मान योजना” की भी जानकारी दी गयी. कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर घर कांग्रेस का झंडा लगाने के लिए अभियान का शुरुआत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है