गया. अखिल भारतीय व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर बुधवार को शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थिति आयकर विभाग कार्यालय के समीप फर्जी नेशनल हेराल्ड मुकदमा के खिलाफ जिला कमेटी के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी ने की. कार्यक्रम में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, रजनीश कुमार झुन्ना, डॉ गगन कुमार मिश्रा, इंटक जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, विशाल कुमार, राम प्रमोद सिंह, भुवन राम, शशि किशोर शिशु, अमरजीत कुमार, विद्या शर्मा, संजय कुमार उर्फ नंदु चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शशि कांत सिन्हा, डॉ देविका सरयार, नवाब अली, ताज उद्दीन, साहिल गुप्ता, रामजी मांझी, कुमार ओंकार शक्ति सहित कई अन्य शामिल थे. इन नेताओं ने कहा कि सरकार वर्षों से इडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर देशवासियों को गुमराह कर रही है. इन नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी संपूर्ण देश में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने, बढ़ती हुई महंगाई को कम कराने, बेरोजगारी दूर करानेके लिए अभियान चला रहे हैं. इससे घबरायी सरकार चार्जशीट दायर करा कर देशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है