वजीरगंज. मुजफ्फरपुर बालिका दुष्कर्म कांड व उसका समुचित इलाज के अभाव में मौत को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेता शंभूशरण शर्मा, राम खेलावन दास, देवकी प्रसाद एवं प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सबसे पहले पुतला जलाया और साथ में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया. नेताओं ने कहा कि आज दलित की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. गरीब व लाचार महिला वर्ग शोषण की शिकार हो रही हैं. सरकारी कर्मी बेलगाम हो चुके हैं. इसके लिए यह सरकार पूर्ण रूप से दोषी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है