कोंच. वेतन विसंगतियां को दूर करने सहित कई मांगों को लेकर प्रखंड कर्मी काली पट्टी लगा विरोध जताया. इसमें निम्न वर्गीय लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक और प्रधान लिपिक के वेतनमान में विसंगति रहने, ग्रेड पे के अनुसार वेतनमान नहीं मिलने से नाराज प्रखंड के लिपिकों ने मंगलवार को काली पट्टी लगाकर सरकार का विरोध जताया. कमियों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने अपने हक के लिए नारे लगाये और सरकार से इसमें जल्द से जल्द सुधार का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है