डोभी. मंगलवार को प्रखंड के सभी पैक्स के कार्यालय में वार्षिक आम सभा बुलाया गया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किया गया. इस आमसभा में कार्यकारिणी के सदस्य और सामान्य सदस्यों को आमंत्रित किया गया. इसमें पैक्स के द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों को विस्तृत पूर्वक बताया. पिछले एक साल में पैक्स के द्वारा किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. पैक्स का नुकसान और फायदे को भी सभी के समाने रखा. नगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोमनाथ केशरी ने बताया कि इस बार से सरकार ने दलहन और तेलहन फसल को भी किसानों से लेने का आदेश दिया है. इसका समर्थन मूल्य भी जल्द दे दिया जायेगा. पैक्स के द्वारा वर्तमान समय में फसल सहायता योजना, धान और गेहूं की खरीद का कार्य कर रही है. आगामी समय में नगर पैक्स के द्वारा कॉपरेटिव बैंक का सीएसपी खोलने का भी प्रस्ताव लाया गया है. पैक्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सके उन सभी योजना को धीरे धीरे धरातल पर उतारा जायेगा. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सभी पैक्स में आम सभा शांति पूर्वक संपन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है