22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैजूधाम की सड़क पर साइन बोर्ड व हाइमास्ट लाइट लगाएं : जीतनराम मांझी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर

मुख्य संवाददाता, गया.

समाहरणालय के सभागार में सोमवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी व नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सांसद सह अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गुरुआ के बैजूधाम की सड़कों पर साइन बोर्ड व हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया. शहर में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए यातायात डीएसपी को निर्देश दिये. वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने वजीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे 82 (गया-बिहारशरीफ रोड) के ब्लैक स्पाॅट यथा मानपुर, सीताकुंड के पास, गया फतेहपुर क्रॉसिंग के पास, सिटी पब्लिक स्कूल के पास, भिंडस पैमार के पास, सहिया, एरू मोड़, ग्राम पुनावा मोड़, ग्रामपुरा मोड़, दक्षिण गांव मोड़, जमुआवां-वजीरगंज मोड़, अडवा मोड़ व वजीरगंज स्टेशन मोड़ के पास साइन बोर्ड लगाने और गोलंबर बनाने की बात कही. रसलपुर गांव के समीप वर्षों से चल रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण ट्रैफिक जाम रहने का जिक्र किया. वजीरगंज इलाके की मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने की चर्चा की. इस संदर्भ में सड़क सुरक्षा समिति ने यथाशीघ्र कार्रवाई निर्देश दिया. बेलागंज विधायक मनोरमा देवी के प्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के कुजापी हनुमान चौकी के पास रोड साइन बोर्ड व बेलागंज बाजार से बाइपास मोड़ के पास तथा चाकंद बाजार के पास जेब्रा क्राॅसिंग बनाने के लिए अनुरोध किया. टिकारी के चिरई मोड़ व मउ बाजार मोड़ के पास रोड साइन बोर्ड लगाने, टिकारी-परैया मार्ग पर ट्रैफिक जाम निदान के लिए सुझाव, केसपा मोड़ के पास झाड़ी के जमाव के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए झाड़ी को हटाने का कार्य यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया है.

डीटीओ ने गिनायी उपलब्धि

जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रथम फेज में विभिन्न प्रखंडों के कुल आठ लाभुकों व द्वितीय फेज में पांच लाभुकों को पांच-पांच लाख रुपये का अनुदान बस क्रय करने के उपरांत दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों को वाहन का क्रय करने के लिए प्रोत्साहन राशि अधिकतम एक लाख रुपये दी जाती है. वर्तमान में 11वें चरण में कुल 39 लाभुकों को अनुदान दिया गया जा चुका है. वाहन दुर्घटना (हिट एंड रन) में एक अप्रैल 2022 से अबतक कुल 238 आवेदनों को जिलाधिकारी की ओर से मुआवजा भुगतान के लिए स्वीकृति दी गयी है. इसमें अबतक 186 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया जा चुका है. इस पर सांसद सह अध्यक्ष ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया जिला अंतर्गत सड़क से संबंधित हो रही समस्याओं का स्वयं से समीक्षा कर सड़क दुर्घटना को न्यूनतम करने का हर संभव प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel