डुमरिया. रविवार को डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मैगरा, बिकुआ, नारायणपुर, कोलहुबार, डुमरिया, भंगिया, खैरा, मदारपुर समेत दर्जनों गांवों से हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शांतिपूर्ण मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. डुमरिया-इमामगंज प्रखंड सीमा के झिकटीया गुड्डी फील्ड पर मेला आयोजित हुआ, जहां दो प्रखंडों के मुस्लिम भाईयों ने ताजिया का जुलूस निकाला और देर शाम कर्बला में ताजिया दफन किया गया. डुमरिया में दो जगह मेले लगे, एक प्रखंड मुख्यालय के पास और दूसरा झिकटीया गुड्डी फील्ड पर, जिसमें कई गांवों के लोगों ने भाग लिया. बिकुआ कलां गांव के इस बार राफेल फाइटर जेट के आकार का ताजिया बनाया, जो आकर्षण का केंद्र रहा. ताजिया के कारीगर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह ताजिया देश के वीर सैनिकों के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से बनाया गया. धर्मगुरुओं ने बताया कि इस्लामी वर्ष के पहले महीने में मुहर्रम की 10वीं तारीख यानी यौम-ए-आशूरा पर शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला और सुन्नी समुदाय ने ताजिया जुलूस निकालकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. जुलूस में नोहा पढ़कर मातम किया गया और शरबत बांटा गया. आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है