मानपुर. दशरथ मांझी का मूर्ति पर माल्यार्पण को निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बूढ़ी पैमार गांव समीप समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान युवा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख दीनबंधु प्रसाद ने बताया कि उनका आगमन पर सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष समर्थक झंडा बैनर के साथ पुराने ढोल सिंघा बजा कर स्वागत किया गया. मौके पर अजय कुमार सिंह, संजीव सागर, धीरज सिंह, आशीष दास, रामाधार पासवान, दुलारचंद दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है