बेलागंज.
एसएसपी के निर्देश पर बेलागंज थाना क्षेत्र के दललेचक फल्गु नदी में खनन विभाग व विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई की. हालांकि पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. इस दौरान पुलिस को मात्र एक ही ट्रैक्टर हाथ लगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर खनन विभाग के पदाधिकारी एवं विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. खनन विभाग के लिखित आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही अवैध बालू से जुड़े कारोबारी ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है