26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पटना में छापेमारी

जीआरपी की टीम ने फिलहाल सरगना सहित तीन युवकों को किया है गिरफ्तार

गया जी. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी के मामले में जीआरपी की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर रविवार को जीआरपी की स्पेशल टीम ने पटना और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू की है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना और बख्तियारपुर सहित अन्य स्थानों पर विशेष छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों में सुमित कुमार उर्फ बाबा और छोटू कुमार उर्फ मॉडल शामिल हैं, जिन्होंने अपने दो अन्य साथियों की जानकारी पुलिस को दी है. चार लाख का सामान भी बरामद गौरतलब है कि 27 जून को दुरंतो एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने 12 जुलाई को चोरी की वारदात में शामिल सरगना समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और करीब चार लाख रुपये मूल्य का सामान भी बरामद किया है. सुनियोजित तरीके से देते थे वारदात को अंजाम गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों का कीमती सामान चुराते थे और बाद में बेच देते थे. मास्टरमाइंड सुमित और छोटू ने कबूल किया कि इस गिरोह में दो अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें. यदि किसी का सामान चोरी होता है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. रेल पुलिस का कहना है कि ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel