21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हर दिन आरक्षित महिला व दिव्यांग बोगी में होगी छापेमारी

गया न्यूज : मेरी सहेली टीम एक्टिव, टीम में पांच महिला पुलिस अफसर व 10 जवान शामिल

गया न्यूज : मेरी सहेली टीम एक्टिव, टीम में पांच महिला पुलिस अफसर व 10 जवान शामिल

सात दिनों में महिला बोगी से 400 से अधिक यात्री धराये

संवाददाता, गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों की महिला व दिव्यांग बोगी में छापेमारी करने के लिए मेरी सहेली की टीम ने कमर कस ली है. इस टीम में पांच महिला पुलिस अधिकारी व 10 जवान शामिल होंगे. इसके लिए सोमवार को आरपीएफ चैंबर में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. इसमें ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ-साथ पुरुष यात्रियों की निगरानी करने के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम को निर्देश दिया गया है. इस टीम में महिला सब इंस्पेक्टर, महिला अवर निरीक्षक व कांस्टेबल शामिल हैं. उक्त टीम अलग-अलग रेलखंड समेत अन्य जगहों पर ट्रेनों की आरक्षित महिला व दिव्यांग बोगियों में अभियान चलायेगी. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी व मोनिका सिंह करेंगी. यह टीम आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर बनायी गयी है.

बता दें कि गया रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह में करीब 400 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया है. इन लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है. यह अभियान लगातार चलाने का निर्देश सीनियर अधिकारियों की ओर से मिला है. वहीं, मेरी सहेली की टीम को गया-पटना रेलखंड, गया-कोडरमा रेलखंड, गया-डीडीयू रेलखंड व गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इसकी एक रिपोर्ट मुख्यालय में भेजी जायेगी. ताकि, अच्छे कामकाज करने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों को पुरस्कार दिया जा सके. बताया जाता है कि गया पितृपक्ष मेले व कुंभ मेले में आरपीएफ के कई अधिकारी व जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है.

कैसे मिलती है मदद

मेरी सहेली टीम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप डायल 139 पर कॉल कर सकते हैं.

ट्रेन में किसी तरह की आपात स्थिति में मेरी सहेली टीम को सूचना दें.

प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज वगैरह पर लावारिस वस्तु को नहीं छूएं.

सफर के दौरान पैसे ले जा रहे हैं, तो वैध कागजात भी साथ रखें.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel