गया. गयाजी सेवा समिति और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन सब डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल गया में किया गया. रेल कर्मचारी व अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्त महादान शिविर में 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इसमे सत्येंद्र कुमार, सुजीत कुमार, धनंजय कुमार, ब्रजेश कुमार, मिथुन वर्मा, मो कामिल सनाह, शाहिद राजा, शुभम कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य रेल कर्मी शामिल थे. गयाजी सेवा समिति गया के संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने कहा एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. अध्यक्ष चंदन कुमार ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की. सचिव सोनू सौरव गुप्ता ने रक्तदान के फायदे के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है