23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पांच साल पहले मर चुके पति के नाम पर हो रहा राशन उठाव

Gaya News : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के त्रुटिपूर्ण डाटा फीडिंग के कारण लाभुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

गया जी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के त्रुटिपूर्ण डाटा फीडिंग के कारण लाभुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गया नगर निगम क्षेत्र के छोटकी नवादा, वार्ड संख्या चार की एक महिला लाभुक को पिछले कई महीनों से बार-बार राशन से वंचित होना पड़ रहा है. महिला लाभुक (कार्ड संख्या 103471280040055*****) जब भी अपने नजदीकी पीडीएस डीलर के पास अनाज लेने जाती हैं और पीओएस मशीन पर अंगूठा (थंब इंप्रेशन) लगाती हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि अनाज पहले ही उनके मृत पति के नाम पर उठा लिया गया है. महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करीब पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है, बावजूद इसके उनके नाम से अन्यत्र डीलरों के माध्यम से बार-बार राशन का उठाव किया जा रहा है. महिला ने बताया कि वह चार बेटियों की मां है और एक बड़े घर में मेड का काम कर किसी तरह गुजारा कर रही हैं. पीडीएस कार्ड में उनके पति समेत तीन बेटियों के नाम दर्ज हैं, जबकि एक बेटी का नाम कार्ड से कट चुका है. उन्हें कार्ड के अनुसार हर माह 25 किलो राशन मिलना चाहिए, लेकिन कई बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. आंखों में आंसू और हाथ में खाली थैला लेकर घर लौटती महिला कभी सिस्टम को, तो कभी अपने भाग्य को कोसती है.

मृत व्यक्ति के नाम पर कैसे उठ रहा अनाज?

इस संबंध में पूछे जाने पर टाउन ब्लॉक आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला विभाग के संज्ञान में आ गया है. संभव है कि किसी अन्य जीवित व्यक्ति के आधार को मृत व्यक्ति के नाम से गलती से जोड़ दिया गया हो. उन्होंने कहा कि लाभुक बुधवार को नगर प्रखंड कार्यालय में आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं.

गया में रह रहे परिवार का नवादा से हो रहा अनाज उठाव

इसी प्रकार की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के तहत नवादा जिले के वारिसलीगंज से एक लाभुक के नाम पर अप्रैल माह का 30 किलो अनाज उठा लिया गया, जबकि संबंधित परिवार गया में ही निवास कर रहा है और नवादा गया ही नहीं. लाभुक (कार्ड संख्या 1023801507801404000*****) ने बताया कि पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर पता चला कि अप्रैल महीने का राशन पहले ही अन्यत्र उठा लिया गया है. यह घटना अप्रैल के अंतिम दिन की है. संबंधित डीलर ने बताया कि इस संबंध में विभाग को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel