गया/गुरुआ. आयुष होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा पटना के अधिवेशन भवन में रविवार को डॉ हैनिमैन जयंती सह होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल, सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिह, आयुष के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का शुरुआत डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. वक्ताओं ने होमियोपैथिक चिकित्सा पर विस्तार से अपनी-अपनी बातें रखीं और उसे अपनाने की बीत कही. इस मौके पर वरीय होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ डीपी सिंह, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ विनोद कुमार, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सेनी कुमारी, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ रामभजन प्रसाद आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है