गुरुआ. मंगलवार की रात गुरुआ और आसपास के क्षेत्रों में हुई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी. पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस से परेशान लोग बारिश के बाद राहत की सांस लेते दिखे. बारिश ने जहां आमजन को राहत दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी उम्मीद की रोशनी लौटी है. खेतों की ओर टकटकी लगाए बैठे किसानों को अब जल्द बुआई शुरू होने की उम्मीद है. मौसम में आए इस बदलाव से खरीफ फसलों की तैयारी में तेजी आने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, बारिश के कुछ ही घंटों बाद नगर क्षेत्र की अव्यवस्थित नालियों और जल निकासी व्यवस्था की सच्चाई सामने आ गयी. हल्की बारिश के बाद ही बाजार की गलियों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है