डीएम ने की पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा, अफसरों को दिये निर्देश
सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में होगा
फाटो-गया कंचन 7,8-बीपीआरओ व अभियंता के साथ कार्य के प्रगति की समीक्षा करते डीएम
वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.
पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा हुई. डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ), सभी एलएइओ के अभियंता, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे. जिलांतर्गत पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्तर व भवन निर्माण विभाग के स्तर से किया जा रहा है. डीएम ने बताया गया कि पंचायत सरकार भवन सरकार के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. पंचायत सरकार भवन का उद्देश्य है कि प्रखंड की तर्ज पर सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाये. डीएम ने एक-एक कर सभी पंचायत सरकार भवन के निर्माण एवं उसके संचालन की समीक्षा की. डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे पंचायत सरकार भवन, जहां अंतिम चरण पर कार्य जारी है, वहां 15 अगस्त तक कार्य संपन्न कराते हुए इसका संचालन कराना सुनिश्चित करें. सभी ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगे. गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि टनकुप्पा के उतली बारा पंचयात सरकार भवन निर्माण में कुछ पेड़ बाधा बन रहे हैं. इसके लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर तेजी से निर्माण कराएं. उन्होंने परैया के सोलरा पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया.अभियंता कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करेंगे
खिजरसराय के कुड़वा में चिह्नित जमीन उपर्युक्त नहीं पायी गयी. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता को संयुक्त जांच करने का निर्देश दिया. उसी प्रकार नगर के खिरियावां, बोधगया के कुरमावां, अतरी के डिहुरी, परैया के कपसिया, फतेहपुर के दक्षिणी लोधवे, आमस के करमडीह, टिकारी के सिमुआरा, आमस के महुआवां में पंचायत सरकार भवन निर्माण करसने का निर्देश दिया है. भवन प्रमंडल गया के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि समयबद्ध तरीके से कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करेंगे. सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्मित पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस, केंद्र का संचालन कराते हुए सभी सेवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है