गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की बरमा पंचायत के नसेर गांव में तीन दिनों से चल रहे मां भगवती प्राणप्रतिष्ठा के दौरान मंगलवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता अजय कुमार दांगी, युवा राजद नेता कमलेश कुमार यादव, मुखिया चितरंजन कुमार, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार, राजद नेता सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पहले कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों का माला व अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजद नेता अजय कुमार दांगी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में देवी जागरण जैसे संस्कृति कार्यक्रम होते रहने से आपसी भाईचारा कायम रहता है. इसलिए नसेर गांव के युवाओं ने देवी जागरण कार्यक्रम करवा कर काफी सराहनीय काम किया है. इस मौके पर राजद नेता कुंदन यादव, डॉ नरेश कुमार समेत भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है