इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही वर्षा से जन जीवन प्रभावित है. इसी कड़ी में प्रखंड की नगवां पंचायत अंतर्गत उजियार बहेरा गांव के रहनेवाले कारू रजक के घर से यादव टोला तक 600 मीटर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनी सड़क व पुलिया हल्की वर्षा में ही टूट कर बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त कार्य हो रहा था, उसी वक्त संबंधित लोगों को कहा था कि गुणवत्तापूर्ण सड़क व पुलिया बनायी जाये. लेकिन, हमलोगों की नहीं सुनी गयी और अंततः पुलिया व सड़क हल्की बारिश में ही खराब हो गयी. इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग अजय कुमार ने बताया कि पुलिया टूटने की जानकारी अभी नहीं है. अगर ऐसा है तो मैं इसकी जांच करवा ले रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है