फतेहपुर. नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास सड़क हादसे में फतेहपुर प्रखंड के रोशना गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार की मौत हो गयी. शनिवार को उसका गांव में दाह संस्कार किया गया. प्रवीण कुमार बाइक से अपने बैंक के फील्ड अफसर शत्रुघ्न पासवान के साथ जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में फील्ड अफसर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पहले बरबिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पटना के रुबीना अस्पताल पहुंचते ही प्रवीण कुमार की मौत हो गयी. दोनों चैतन्य फाइनेंस बैंक में तैनात थे. वहीं गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है