गया जी. आरपीएफ की टीम ने सोमवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग लड़का व दो नाबालिग लड़कियों को गया रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया है. तीनों नाबालिग नवादा के रहनेवाले हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार व सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार व जवान संजय कुमार राय, वीएन शर्मा सहित अन्य जवानों ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान करीब 02.30 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म के पार्सल कार्यालय के पास एक नाबालिग लड़का व दो नाबालिग लड़कियां डरी सहमी बैठे दिखाई दिये. संदेह होने पर तीनों से पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि हमलोग एक साथ घर छोड़ कर सूरत कमाने जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया. बच्चों ने बताया कि इसकी जानकारी मां-पिताजी को भी नहीं दी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मानव तस्करी का शिकार न हो जाये. बेहतर देखभाल व घर पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा दिया गया है. रेस्क्यू किये गये तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है