गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रविवार को आरपीएफ की टीम ने गया व कोडरमा से दो बच्चे का रेस्क्यू किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर ट्रेन में आठ वर्षीय एक नाबालिग बच्ची सोते हुए अवस्था में पायी गयी. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अजय तिग्गा के साथ मुकेश कुमार द्वारा ट्रेनों में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उक्त ट्रेन से एक बच्ची को देखा गया. बच्ची को बिस्किट और पानी दिया गया. इसके बाद पोस्ट पर लाकर काउंसलिंग की गयी. वह बच्ची समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है. वहीं दूसरी बच्ची गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे फुट ओवरब्रिज के पास बैठी हुई देखी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान बच्ची का रेस्क्यू किया गया है. बच्ची बोकारो की रहनेवाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है