गया. दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री का सामान ट्रेन में ही छूट गया. पीड़ित व्यक्ति दिल्ली के रहनेवाले स्वामी मुन्ना राम ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने उक्त ट्रेन में छापेमारी कर बैग को बरामद किया. बैग को खोला तो उसमें एक चाबी, मेडिसिन, कॉस्मेटिक सामान, चांदी के पैर की बिछिया, एक ग्राम गोल्ड का चेन, गोल्ड का दो मंगलसूत्र व डेली यूज का कपड़ा था. पुलिस ने सामान को सही सलामत आरपीएफ पोस्ट पर लाया. इसके बाद उक्त व्यक्ति से पहचान करायी. पहचान होने के बाद सही सलामत बैग के स्वामी मुन्ना राम को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है