गया न्यूज : औरंगाबाद के यात्रा का ट्रेन में छूट गया था सामान
संवाददाता, गया.
गाड़ी संख्या 13168 कोलकाता एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का सामान ट्रेन में ही छूट गया. पीड़ित यात्री की पहचान औरंगाबाद जिले के रहने वाले तुफैल अहमद के रूप की गयी है. पीड़ित यात्री ने इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर उक्त ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान जनरल कोच से एक ग्रे रंग का पिट्ठू बैग पाया गया. बैग के बारे में अन्य रेल यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला, तो ज्वेलरी व डेली यूज का सामान था. उसे उतार को आरपीएफ पोस्ट गया पर ला कर रखा गया. इसके बाद बैग को पीड़ित यात्री से पहचान करायी गयी. सत्यापन के बाद शिकायतकर्ता को सही सलामत पिट्टू बैग सौंपा गया. पीड़ित यात्री ने आरपीएफ की टीम को धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है