गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत मंगलवार को आरपीएफ टीम ने गया रेलवे स्टेशन से बोधगया की एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया. बच्ची ने बताया कि सौतेली मां की डांट से नाराज होकर वह घर से भागकर स्टेशन पहुंची थी. बच्ची अपने परिजनों का मोबाइल नंबर नहीं बता पायी. अनहोनी से बचाने के लिए आरपीएफ ने बच्ची को पोस्ट पर लाकर काउंसलिंग की और फिर रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर सुरभि कुमारी के हवाले कर आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है