गुरुआ. आम आदमी पार्टी ने गुरुआ विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद श्याम उर्फ भोला सिंह को गया का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. डुमरा गांव के मूल निवासी भोला सिंह अब रघुनाथखाप गांव में रह रहे हैं. इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं, सात जुलाई को गया जिले में केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा का कार्यक्रम भी निर्धारित है. गया जिले के सोशल मीडिया अध्यक्ष निलेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश सचिव कृष्णा यादव, अशोक दांगी, मोहम्मद अमजद, गोवर्धन मांझी, प्रभाकर सिंह व अमित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है