परैया. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. इसके अंतर्गत परैया प्रखंड में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष पद पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विधार्थी को नामित किया गया है. समिति के सदस्य के रूप में प्रखंड क्षेत्र के एनडीए के विभिन्न घटक दलों के 13 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसमें वार्ड सदस्य पुनिया देवी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदेश्वर मांझी, रामेश्वर भगत, राघवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, हम से के प्रखंड अध्यक्ष मेघराज तूफान, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, कुमोद कुमार वर्मा, अमरेश सिंह, नसिया खातून, माधुरी कुमारी व वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है