अतरी.
माफा गांव के पूर्व मुखिया यदुनंदन मेहता ने अपनी मां की 25वीं पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच साड़ी व गमछे बांटे. परिवारजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संबंध में पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच 100 लोगों को साड़ी गमछे का वितरण किया गया. साथ ही हर वर्ष मां व पिताजी की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कपड़े वितरण किया जाता है. इस कार्यक्रम में हजारीबाग जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष पुत्र दिलीप कुमार ने कहा कि संसार में माता- पिता से बढ़कर धरती पर कोई देवता नहीं है. इस मौके पर पुत्र सुनील मेहता, संजय कुमार, जदयू अतरी प्रखंड अध्यक्ष व दवा विक्रेता संघ सचिव अवधेश कुमार उर्फ लल्लूजी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है