गया जी. भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय कार्यालय व क्षेत्रीय व्यवसायी कार्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन उपमहाप्रबंधक राजीव कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में अधिक से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया. यह शिविर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक रविप्रकाश, मुख्य प्रबंधक संजय कुमार वर्मा, मुख्यप्रबंधक अशोक कुमार व अमरेश कुमार संपर्क अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है