खिजरसराय. नीमचक बथानी एसडीओ केशव आनंद और डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में बरसात के मौसम में बढ़ने वाली जल जनित बीमारियों को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं, शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई तथा आगामी चुनाव को देखते हुए एंबुलेंस की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. एसडीओ ने डॉक्टरों की संख्या और ड्यूटी रोस्टर की समीक्षा कर प्रभारी चिकित्सकों से रिपोर्ट ली. बैठक में डॉ अनीता कुमारी, डॉ मीना कुमारी, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है