सीओ ने कहा–जांच के बाद होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, मानपुर.
मानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार की दोपहर से ऑन ड्यूटी एक राजस्व कर्मचारी का कार्यालय के भीतर अर्धनग्न अवस्था में कुछ लोगों से बातचीत करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी बाथरूम का दरवाजा बिना बंद किये अंदर बैठा था. इसके कारण यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. कार्यालय में कार्यरत इस सरकारी कर्मी की हरकत से लोग हैरान और आहत हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि संभवतः तेज बारिश के कारण कर्मचारी भींग गया होगा. इसीलिए, उसने अपने कपड़े उतार दिये होंगे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी और फिलहाल संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण भी मांगा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है