मानपुर. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जगजीवन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बीसीए सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देश में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुनील कुमार ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि, ऑपरेशन बद्र और पाकिस्तान की धोखाधड़ी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. टीम लीडर रीतिक रोशन ने कारगिल विजय को स्वतंत्र भारत का गौरवशाली अध्याय बताया और बताया कि 60 दिनों तक चले इस युद्ध का समापन 26 जुलाई 1999 को भारत की विजय के साथ हुआ. संगोष्ठी में शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों नंदनी कुमारी, उज्ज्वल, अमित, आदर्श, दीपक, हर्ष, शाश्वत, आनंद साकेत, सुरभि, प्रिया भारती, सुहानी, पंकज राज, वैभव कुमार, पुरुषोत्तम, नेहा, दिव्या, ट्विंकल और केशव सहित कई अन्य छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है