मानपुर. सात जुलाई को मानपुर में आयोजित मगध प्रमंडल कुशवाहा मिलन समारोह कार्यशाला में शामिल होने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आगमन पर शनिवार को मानपुर के एक निजी होटल में कुशवाहा बुद्धिजीवी समाज की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निगम के वाटर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इंद्रदेव विद्रोही, पूर्व मुखिया लालदेव महतो, अजय कुमार मेहता और प्रेम प्रकाश सिन्हा ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. विद्रोही ने कहा कि लखनऊ में नीट की तैयारी कर रही बिहार (सासाराम) की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या के बाद भी उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की. उन्होंने मानपुर जाम समस्या के समाधान के लिए लखनपुर में बने बस स्टैंड का जिक्र किया, जो दो गांवों की गुटबाजी के कारण अब तक चालू नहीं हो सका, और सवाल किया कि उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद सम्राट चौधरी इस समस्या को क्यों नहीं सुलझा पाये.मौके पर राजेंद्र कुमार उर्फ टिंकू वर्मा, अनुज कुमार, वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनी समेत कई लोग मौजूद थे. Ask ChatGPT
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है