गया. नगर निगम के अधिकारी हर बार बयान दे रहे हैं कि कचरा जलाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. माड़नपुर बाइपास रोड में ब्रह्मयोनि पहाड़ी मोड़ के पास मंगलवार को भरावट के लिए निगम के कचरा गाड़ी से कचरा गिरवाया गया. इसके बाद इसमें आग लगा दी गयी. दिन भर कचरे से धुआं निकलता रहा. इस रोड से हर दिन निगमकर्मी व अधिकारी भी कचरा निस्तारण प्लांट जाते हैं. शायद उनकी नजर इस ओर नहीं गयी है. लोग प्रदूषण का मार झेलने को विवश दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है