मानपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. किशोरी की लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी एसआइ पार्वती कुमारी को सौंपी गयी है.
एक अन्य व्यक्ति पर साजिश का आरोप
प्राथमिकी में किशोरी के रिश्ते में लगने वाले फूफा को भी आरोपित किया गया है। परिजनों के अनुसार, किशोरी एक साल पूर्व उक्त व्यक्ति के साथ कथित रूप से घर से भाग गयी थी. मामला सामने आने के बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई थी, जिसमें फूफा ने अपनी पत्नी और बच्चों से अलग होने की बात कही थी. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह किसी पूर्व विवाद या साजिश का हिस्सा तो नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहन जांच की जा रही है. पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गयी है और परामर्श की भी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है