गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मिरचक गांव में रविवार को शिव परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व अभय कुमार सिन्हा की पत्नी दीपा सिन्हा ने किया. इस दौरान उपस्थित शिव गुरु भाइयाें व बहनों ने महादेव का पूजनोत्सव कर भजन-कीर्तन किया. शिव चर्चा में मौजूद शिव शिष्या विंदा देवी ने भगवान शिव के शिष्य बनाने के तीन सूत्र बताये. पहला दया मांगना, दूसरा चर्चा करना, तीसरा नम: शिवाय का जाप करना. इस दौरान विभिन्न प्रकार के गीत संगीत की भी प्रस्तुति की गयी. मौके पर पूनम देवी, रिंकी देवी, अनिता देवी, रंजू देवी, कमला देवी, पिंकी देवी, अनिता देवी व सुनीता देवी आदि मुख्य भूमिका में रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है