गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मिरचक में मंगलवार को शिव गुरू परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व शिक्षिका राजबाला कुमारी ने किया. इसमें मुख्य रूप से प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह शामिल हुए. उन्होने शिवगुरू परिचर्चा को संबोधित करते हुए बताया कि शिव पूरे जगत के गुरु हैं. पूरे जगत के एक-एक प्राणी का अधिकार है, शिव को गुरु बनाना. उनकी दया रात-दिन बरसती है. जरूरत है शिव को गुरु बनाकर दया लेने की. इधर, राजबाला कुमारी ने शिव को गुरु बनाने का तीन सूत्र बताये. पहला दया मांगना, दूसरा चर्चा करना, तीसरा नम: शिवाय से 108 बार गुरु को प्रणाम करना. इस मौके पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. मौके पर विंदा देवी, रंजू देवी, सरिता देवी, राधा देवी, पूनम देवी, अंजलि वर्मा, प्रतिमा देवी, रिंकी देवी व शकुंतला देवी समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है