22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें

डिहुरी बाजार की ज्वेलरी दुकानों में चोरी के विरोध में सड़क जाम

डिहुरी बाजार की ज्वेलरी दुकानों में चोरी के विरोध में सड़क जाम

डीएसपी सुरेंद्र सिंह की पहल पर समाप्त हुआ जाम

फोटो- गया अतरी- 1500- सड़क जाम करते लोग.

प्रतिनिधि,

अतरी.

डिहुरी बाजार में चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने रविवार को डिहुरी बाजार में दुकानें बंद रखीं. सुबह 11 बजे से मानपुर सरबहदा सड़क को दुकानदारों ने जाम कर दिया. नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह के आश्वासन के बाद जाम एक घंटे में ही हटा लिया गया है. ज्ञात हो कि पुलिस ने शनिवार को ही तीन लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पहले सागर कुमार को हिरासत में लिया गया था. उसकी निशानदेही पर डिहुरी गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. रविवार को सड़क जाम व धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अविनाश कुमार सोनू कर रहे थे. इस संबंध में सोनू कुमार ने बताया कि अतरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रंजीत यादव, पंकज वर्णवाल, अमित कुमार, पवन कुमार व संतोष साव आदि के अलावे सभी दुकानों के मालिकों ने धरना प्रदर्शन और सड़क जाम में हिस्सा लिया. साथ ही क्षेत्रीय गांव के भी कुछ लोगों ने बंद को समर्थन दिया. गांव वालों ने बताया कि उन्हें पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है. क्योंकि, यह गांव जुआरियों, शराबियों और गांजेरियों का अड्डा बना हुआ है. इस कारण अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस बात की जानकारी ग्रामीणों की ओर से कई बार पुलिस को दी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel