25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बैजूधाम में आज श्रावणी मेले का डीएम व विधायक करेंगे उद्घाटन

डीएम व विधायक करेंगे उद्घाटन

प्रतिनिधि, गुरुआ.

जिले के गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बैजूधाम में इस वर्ष भी श्रावणी मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है. शुक्रवार को मेले का उद्घाटन डीएम शशांक शुभंकर करेंगे. इस अवसर पर गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार यादव भी उपस्थित रहेंगे. श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर है. पंडाल निर्माण, रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी, सफाई व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. बैजूधाम मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमेंद्र कुमार, सचिव आशुतोष कुमार व संयोजक गिरिजा शर्मा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. श्रावण मास में बाबा बैजूनाथ के दर्शन और जलाभिषेक का विशेष महत्व है. बैजूधाम में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि भीड़ व गर्मी को ध्यान में रखते हुए औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने मंदिर परिसर में एयर कंडिशन (एसी) की सुविधा भी उपलब्ध करायी है. मेले की तैयारी में हीरालाल यादव, विनय यादव, बसंत यादव, अमित कुमार, गुड्डू कुमार, टुनटुन कुमार, अरुण कुमार प्रसाद, विवेक प्रसाद, विक्रम पासवान आदि जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel