26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया–मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

श्रावणी मेला शुरू होते ही गया जंक्शन पर कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है. मंगलवार को टिकट की बुकिंग में भी तेजी आयी है.

गया जी. श्रावणी मेला शुरू होते ही गया जंक्शन पर कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है. मंगलवार को टिकट की बुकिंग में भी तेजी आयी है. पहले दिन जहां 10 हजार रुपये का टिकट बुक हुआ था, वहीं अब 30 हजार रुपये से अधिक टिकटों की बुकिंग हो रही है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गया-मधुपुर-गया मार्ग पर गाड़ी संख्या 03653 व 03654 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. यह विशेष ट्रेन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन गया से शाम 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और मध्य रात्रि के बाद 01:01 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचेगी. जहां से 01:11 बजे प्रस्थान कर अगली यात्रा जारी रखेगी और अंतिम गंतव्य मधुपुर जंक्शन पर सुबह 02:20 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन मधुपुर से सुबह 02:50 बजे प्रस्थान करेगी. जसीडीह जंक्शन पर 03:23 बजे पहुंचेगी और 03:24 बजे रवाना होकर गया जंक्शन पर दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी. गया-मधुपुर के बीच लगभग सभी स्टेशन पर ठहराव रहेगा. इस ट्रेन के कुल 26 फेरे चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel