डोभी. डोभी थाना जिला के पहला थाना बना जहां पर आगंतुक हस्ताक्षर पंजी शुरू की गयी है. गौरतलब है कि 25 मार्च को डीजीपी ने सभी थानों में आगंतुकों हस्ताक्षर की एक पंजीकरण रजिस्टर बनाने का आदेश दिया. इससे थाने में बेवजह लोगों का जो आना जाना रहता, उस पर रोक लगेगी तथा थाने की दलाली करने वाले व्यक्ति पर वरीय अधिकारियों की नजर रहेगी. इसको लेकर प्रत्येक माह हस्ताक्षर पंजीयन रजिस्टर की जांच क्षेत्र के डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे. इस आदेश के आलोक में डोभी एसएचओ मुकेश कुमार ने बुधवार से थाने में आने-जाने वाले आगंतुक का पंजी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में डोभी एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाने में आगंतुक हस्ताक्षर पंजीयन रजिस्टर बनाया गया है. यह थाने में आने वाले लोगों के लिए एक पारदर्शी प्रणाली प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है