इमामगंज. तेज गरज और मूसलाधार बारिश के साथ हुए वज्रपात ने शनिवार को क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया. बारिश और ठनका गिरने की घटना में एक पत्रकार अजय कुमार के घर में लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल उपकरण खराब हो गये. पत्रकार अजय कुमार ने बताया कि वज्रपात का आंशिक असर उनके घर पर पड़ा, जिससे उनके पुत्र दिव्यांशु दीप को झटका लग गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. घर में लगे कई कीमती उपकरण जल गए और विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गयी. बारिश के चलते घरों और दुकानों में पानी भरने से नाराज ग्रामीणों ने डुमरिया मोड़ और रानीगंज हाट बाजार के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बार बारिश में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे ही पुलिस को सड़क जाम की सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है